मानसून आया झूम के, मेघों ने गाया मल्हार, मौसम के बदले मिजाज, बादळवाही जारी
बीकानेर अबतक. 30 जून
बीकानेर। बीकाणा में भी अब मानसून का असर देखने को मिल रहा है। मानसून झूम के आने के साथ ही मेघों ने मल्हार गाना शुरू कर दिया है। वहीं मौसम की पहली हुई बरसात के चुल्लू भर पानी ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है।
यूं तो बीकानेर में पिछले तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है, किंतु आसमां में छाए घनघौर बादल चिढ़ा ही रहे है, किंतु कल शनिवार को बीकानेर समेत आसपास के इलाकों में मेघा झूमकर बरसे। जिसके कारण बीकानेर शहरी इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। शहर से बहकर आए बरसात के पानी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि गाडिय़ां उसके साथ बह चली। जबकि आधा बीकानेर तथा बाहरी क्षेत्र फिर भी इस बरसात से अछूता रहा। जहां शहर में पानी-पानी ही था। वहीं बीकानेर शहर के कई इलाकों में बूंद तक नहीं गिरी। बरसात होने से एकबारगी मौसम सुहाना हो गया, किंतु वातावरण में उमस इतनी अधिक बढ़ गई है कि शहर से पसीने के तौर पर निकलने वाला पानी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो इस सप्ताह मौसम के मिजाज कमोबेश इसी तरह रहने वाले है। सप्ताह भर बूंदाबांदी से लेकर भारी बरसात होने की संभावना है।
बीकाणा में रविवार को भी वातावरण में आद्र्रता यानी नमी 59 फीसदी बरकरार रही। 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। रविवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह बीकानेर के आसमां पर बादलों के छाने के साथ-साथ बरसात होने की उम्मीद है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm