बीकानेर: नहर में डूबने से दो जनों की मौत
बीकानेर अबतक. 09 जून
बीकानेर। बीकानेर में दो अलग-अलग स्थानों पर नहर में डूबने से दो जनों की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई मिरासी निवासी अनवर ने लूणकरनसर पुलिस थाने में देते हुए बताया कि किस्तुरिया गांव के नजदीक नहर की पुली के पास उसका भाई हाजी खान शराब के नशे में होने की वजह से नहर में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर राणेर गांव निवासी जीतनाथ पुत्र टेकूनाथ ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है कि नाहर सिंह दामोलाई गांव के नजदीक इन्दिरा गांधी नहर की 465 आरडी पर नहर में पानी पीने के लिए गया था। जहां उसका पांव फिसलने से वह नहर में जा गिरा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm