बीकानेर: आज इन जिलों में मानसून से पहले की बरसात होने की उम्मीद
बीकानेर अबतक. 09 जून
बीकानेर। बीकानेर समेत शनिवार को कई जिलों में मानसून पूर्व की बरसात होने की उम्मीद है। इस आशय की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग के छह जिलों उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, डुंगरपुर, बांसवाड़ा व झालावाड़ में अगले तीन दिनों तक लगातार आंधी व बरसात की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर आज खत्म हो जाएगा। इसी के साथ 11 जिलों में बरसात व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चार दिनों तक आंधी व बरसात का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर प्री मानसून से पहले शनिवार को बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़ व उदयपुर में मानसून पूर्व की बरसात हो सकती है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm