
बीकानेर: आधा किलोग्राम अफीम के साथ पुलिस ने एक युवक को पकड़ा
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधा किलोग्राम अफीम बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान रेलवे क्रॉसिंग रानीबाजार वाशिंग स्टेशन के नजदीक पुलिस को देख बाइक पर सवार एक युवक भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर धरदबोचा। शक होने पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से आधा किलोग्राम अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान गोगागेट घूम चक्कर स्थित नायकों का मोहल्ला निवासी श्यामलाल छींपा के रूप में हुई है। इसी प्रकार से जसरासर थाना पुलिस ने 13 किलो 420 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक कैम्पर गाड़ी को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी कुचौर अगुणा बास निवासी महेन्द्र विश्नोई पुत्र देवीलाल है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm