
बीकानेर: विवाहिता को एक साल तक बंधक बनाने व दुष्कर्म करने का मामला, पिता व भाई पर भी लगा आरोप
बीकानेर अबतक. 16 मई
बीकानेर। विवाहिता को सवाई माधोपुर ले जाकर एक साल तक बंधक बनाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने पुलिस थाने में दी है। जिसमें पीडि़ता ने अपने पिता व भाई पर भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विवाहिता का नाबालिग उम्र में विवाह हो गया था तथा वर्ष 2012 में उसका गौणा हुआ था। गौणा होने के बाद वह अपने ससुराल में रहने लगी। आरोप है कि जहां दहेज के लिए पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी, देवर व ननदें उसके साथ मारपीट करते थे। नगदी व मोटर साइकिल की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसको धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया।
उसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई तथा भाई के साथ जीवन यापन करने लगी। आरोप है कि पिता व भाई ने उसको वापस ससुराल भेजने के लिए दबाव बनाया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध किया तो पिता व भाई ने उसको घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में वह अपने ससुराल के बस स्टैण्ड पर खड़ी रो रही थी। इतने में वहां एक युवक आया और उसने रोने का कारण पूछा। आरोप है कि उसके बाद युवक ने उसको पीने के लिए शीतल पेय पदार्थ दिया। उसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि युवक उसको अपनी कार से सवाई माधोपुर लेकर गया। जहां उसके साथ आरोपी ने शारीरिक संबंध स्थापित किए। आरोप है कि आरोपी ने उसको वहां एक वर्ष तक बंदी बनाए रखा। किंतु जब मौका मिला तो वह उसके चंगुल से निकल भागी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पीडि़ता को नारी निकेतन भेज दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm