
सडक़ हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, मां की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जा रहा था परिवार
न्यूज नेटवर्क/हादसा समाचार/ 12 मई
पहले से शोक में डूबे परिवार में उस वक्त मातम छा गया, जब मां की अस्थियों के विसर्जित करने के लिए जाते वक्त परिवार सडक़ हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी समेत तीन जनों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नील गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार को हुआ। पुलिस के मुताबिक जिले के बांदीकुई क्षेत्र में आभानेरी के रविवार सुबह भीषण हादसा हुआ। कार में सवार होकर आठ जने अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। तभी आभानेरी के पास नील गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बेटा हसमुख अपने परिवार के साथ मां की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए हरिद्वार जा रहा था। तभी आभानेरी के पास कार हादसे को शिकार हो गई। इस हादसे में बेटे हसमुख, उसकी पत्नी और उसके चाचा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में हसमुख पुत्र कांति, सीमा पत्नी हसमुख और अंकल मोहन की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही प रिवार के थे और गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले थे। वहीं, हादसे में परिवार के ही 5 लोग घायल हो गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm