
बीकानेर: नाबालिग लडक़ी को अगवा कर किया दुष्कर्म, जबरन शादी करने का आरोप
बीकानेर अबतक. 26 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी को अगवा करने, उसके साथ दुष्कर्म करने तथा जबरन उसकी शादी करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट घड़साना निवासी नाबालिग लडक़ी के पिता ने रावला मंडी निवासी कुलदीप व अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
नोखा थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि पीडि़त व उसका परिवार पिछले दस दिनों से नोखा में रह रहे है। जहां वह खेती काश्त कर रहे है। मंगलवार रात को वह और उसके परिवार के सदस्य खाना खाकर नींद में सोए थे। बुधवार यानी अगले दिन उठा तो उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी नदारद मिली। रिपोर्ट में बताया कि उसके जमांई के मोबाइल पर आरोपी का फोन आया। जिसमें कहा गया कि नाबालिग लडक़ी उसके पास है। तुम से होता है कर लेना। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को पहले भी भगाकर ले गया था। आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी के इस कांड में उसके पिता प्रीतम सिंह, मां मैना, चाचा व बुआ भी शामिल है। आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को जबरन अगवा कर उसकी शादी कुलदीप से कर रहे है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm