बीकानेर: धान मंडी में 25 क्विंटल सरसों से लदी पिकअप चोरी
बीकानेर। धानमंडी में एक दुकान के आगे 25 क्विंटल सरसों से लदी पिकअप गाड़ी चोरी हो गई। दरअसल, वारदात 18 अप्रैल की बताई जा रही है, किंतु पांच दिनों के बाद मालिक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
दरअसल, मामला हनुमानगढ़ टाउन मंडी का है। चक 12 एमडब्ल्यूएम चौहीयांवाली रोही निवासी कालूराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 18 अप्रैल को उसने पिकअप में चौहियांवाली निवासी बनवारी लाल मेघवाल की 25 क्विंटल भरकर टाउन स्थित धानमंडी पहुंचा था। वहां दुकान नमबर 121 के आगे अपनी पिकअप खड़ी कर चला गया। जब वापस लौटा तो उसकी पिकअप गाड़ी वहां नहीं थी। अज्ञात पिकअप गाड़ी व 25 क्विंटल सरसों चोरी कर ले गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm