सुरक्षा को धत्ता: बीकानेर की जेल में फिर मिले मोबाइल व सिम कार्ड
बीकानेर अबतक. 24 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जेल की सुरक्षा में एक बार फिर बंदियों ने सेंध लगाई है। जेल में बंद बंदी से मोबाइल व सिम कार्ड मिला है। इस आशय की रिपोर्ट बीछवाल स्थित बीकानेर केन्द्रीय कारागृह के सुरक्षा प्रहरी रामजीलाल जारवाल ने बंदी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि जेल में बंद बंदी भिराज गोदारा पुत्र सोहन लाल वार्ड 8 मौलानियो धीरेरा स्टेशन पुलिस थाना जामसर हाल गली नम्बर 18 रामपुरा बस्ती बीकानेर निवासी से मोबाइल व सिम कार्ड मिले है। आरोपी बंदी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm