
बीकानेर: जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज, ऐसे मनाया बेटी का जन्मदिन
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। आमतौर पर इस संसार में आने वाले दिन यानी जन्मदिन के मौके पर लोग केक काटकर, एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर तथा आधुनिक दौर में केक को चेहरे पर मल कर मनाते है। ऐसे में करनी सेना अध्यक्ष सरस्वती भार्गव ने अपनी बेटी रवीना का जन्मदिन गरीबों के बीच जाकर उनको खाना खिलाकर मनाया है।
भार्गव ने अपनी बेटी रवीना का जन्मदिन जोड़बेड भेरुनाथ सेवा दल के साथ मिलकर मनाया। झुग्गी-झोपडिय़ों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रवीना, सरस्वती भार्गव, मेघराज गहलोत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm