बीकानेर: पुलिस थाने से कुछ ही फ्र्लांग दूर बैंक के एजेंट से लूट का प्रयास
बीकानेर अबतक. 18 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में पुलिस थाने से कुछ ही फ्र्लांग दूर बैंक एजेंट से लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट व्यास कॉलोनी क्षेत्र निवासी सुरेश कुमार शर्मा ने कोटगेट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह कैनरा बैंक का एजेंट है। आम दिन की तरह वह 17 अप्रैल की शाम को शीतल ब्रेकरी से कलेक्शन की राशि लेकर निकला था। कोटगेट पुलिस थाने से महज कुछ ही दूर स्थित आनन्द होटल के नजदीक पहुंचा। इसी दरम्यान पीछे से एक नकाबपोश बदमाश ने उसकी कॉलर पकड़ कर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया तथा बदमाश ने उसको धक्का दिया तथा उसके हाथ में बैग को छीनने का प्रयास किया। किंतु उसने हिम्मत नहीं हारी तथा जैसे-तैसे करके अपने आप को संभाला तथा युवक को पकडऩे का प्रयास किया, किंतु आरोपी उससे अपना पीछा छुड़ा कर भाग छूटा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm