
बीकाणा में गणगौर पूजन के अजूणों की धूम, डीजे के साथ सजी-धजी युवतियां पहुंच रही है पार्कों में और…
बीकानेर अबतक. 10 अप्रैल
बीकानेर। होलिका दहन के दूसरे दिन धुलंडी के साथ परम्परागत रूप से शुरू हुआ 16 दिवसीय गणगौर पूजन आज अजूणों (उद्यापनों) के साथ सम्पन्न हुआ। इसको लेकर बीकाणा में दोपहर तक गणगौर पूजन करने वाली युवतियों, कुंआरी कन्याओं व महिलाओं की रौनक देखने को मिली।
परम्परागत रूप से गणगौर पूजन का अजूणा (उद्यापन) करने वाली युवतियां व महिलाएं अपने रिश्तेदारों व परिजनों के साथ डीजे पर बजने वाले गवरजा व राजस्थानी गीतों के बीच नाचती-गाती हुई आसपास के पार्कों में पहुंची। 42 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी के बावजूद गवरजा का पूजन करने वाली इन महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। नव परिधानों व श्रृंगार किए हुए महिलाएं अपने घरों से डीजे की धुनों के बीच नाचती गाती हुई आसपास के पार्क व मन्दिरों में पहुंची। जहां जमकर महिलाओं ने घूमर नृत्य किया। उसके बाद अजूणा करने वाली महिला व युवती के सिर पर कलश सजाकर वापस अपने घर पहुंची। जहां परम्परागत रूप से गणगौर के साथ-साथ ईशर व भाइये का पूजन किया। उसके बाद महाप्रसादी ग्रहण की।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm