

बीकानेर: उलाहना दिया तो पत्नी व बच्चों को कर लिया अगवा, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 10 अप्रैल
बीकानेर। षडय़ंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करने पर परिवादी ने जब उलाहना दिया तो आरोपियों ने उसकी पत्नी व बच्चों को अगवा कर लिया। दरअसल, मामला मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है।
थाने में इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस्तगासे में रामपुरा बस्ती गली नम्बर 14 निवासी शंकर रावत पुत्र मुन्नीलाल रावत ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने षडय़ंत्रपूर्वक उसके साथ धोखाधड़ी की। जब उसने इसका उलाहना आरोपियों को दिया तो आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी व बच्चों का अपहरण कर लिया। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपी सूरज सिंह रावत पुत्र पप्पू, खुश्बू पत्नी शंकर रावत, सतपाल सिंह पुत्र राम सिंह, संगीता पत्नी संदीप, स्वामी पत्नी पुना रावत, पुना रावत पुत्र रामसिंह, संदीप पुत्र रामसिंह तथा चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm