
बीकानेर: गाड़ी में भरवाया डीजल और दो-दो सौ के नकली नोट थमा हुआ रफू चक्कर
बीकानेर अबतक. 05 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में नकली नोट चलाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट जयपुर रोड स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के सेल्समैन खाटूश्याम मंदिर के नजदीक रहने वाले रमेश कुमार जाट ने गाड़ी चालक कैलाश विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक 01 अप्रैल की रात को एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी पहुंची। गाड़ी चालक ने सेल्समैन अनिल कुमार से दो हजार रुपये का डीजल गाड़ी में भरवाया तथा चालक ने गाड़ी का शीशा नीचे कर सेल्समैन को दो-दो सौ रुपये के दस नोट थमाकर चला गया। सेल्समैन को जब नोटों को लेकर शक हुआ तो उसने उसको नोट दिखाए। उसके बाद नोट बैंक में चैक करवाए तो नोट नकली निकले। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm