बीकानेर में नकली दुल्हन, झूठी शादी गैंग का पर्दाफाश, दो महिलाओं समेत चार आए पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 29 मार्च
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने नकली दुल्हन, झूठी शादी कर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह कार्रवाई बीकानेर की श्रीकोलायत थाना पुलिस ने की है। गिरफ्तार आरोपियों में डबवाली, पंजाब निवासी कुलविन्द्र कौर उर्फ सीता उर्फ किंदू (31) पत्नी मन्दरसिंह, सिरसा हालपता दाने आला चौक मलोट पंजाब निवासी हरप्रीत कौर उर्फ दीपु उर्फ गीता (25) पत्नी दीपसिंह, हनुमानगढ़ के सुरेशिया निवासी मखन सिंह (53) पुत्र काशीराम स्वामी एवं 13 एमडीए पीएस नई मंडी घड़साना अनूपगढ निवासी चेतनराम (34) पुत्र शंकर लाल मेघवाल है।
गडिय़ाला निवासी सुन्दरगिरी पुत्र बच्चनगिरी स्वामी ने पुलिस को बताया कि उसका और उसका भाई पाबुगिरी अविवाहित है। मखन सिंह ने अपनी बेटियों सीता व गीता की शादी परिवादी व उसके भाई के साथ कराई। जब दोनों भाई अपनी दुल्हनों को अपने गांव लेकर आ गए। उसके बाद 25 मार्च को मखन सिंह व चेतनराम परिवादी के घर पर आए और धमकाया। परिवादी ने बताया कि आरोपी मखन सिंह की दो बेटियां सीता व गीता की उसके और उसके भाई के साथ शादी कराई गई। 25 मार्च को मखन सिंह और चेतनराम उसके घर पर आए। आरोपियों ने कहा कि सीता व गीता को हमारे साथ भेजो, नहीं तो हम आपके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाएंगे। आरोपियों से जब परिवादी ने अपने दिए हुए तीन लाख रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm