बीकानेर: शादी करने के लिए बहन-भाई नाबालिग लडक़ी को भगा ले गए
बीकानेर अबतक. 29 मार्च
बीकानेर। शादी करने के लिए एक नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले जाने का मामला मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने में सामने आया है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों भाई-बहन है।
इस आशय का मामला थाने में दर्ज किया गया है। घटनाक्रम 23 मार्च का बताया जा रहा है। पीडि़त पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सर्वोदय बस्ती निवासी के रहने वाले है। आरोपियों में एक पुरुष व दो महिलाएं है। पुलिस ने विनय, ममता व मनीषा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि नाबालिग लडक़ी से शादी करने के उद्देश्य से आरोपी उसको बहला फुसला भगा ले गए। परिवादी के मुताबिक दोनों रिश्ते में भाई बहन है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm