बीकानेर में ऊंटों से लदे ट्रक को पकड़ा, दो जने गिरफ्तार, ट्रक में थे 16 ऊंट
बीकानेर अबतक. 27 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने ऊंटों से लदे एक ट्रक को पकडक़र दो जनों को गिरफ्तार किया है। इस ट्रक में 16 ऊंट लदे हुए थे। बताया जा रहा है कि ऊंटों को काटने के इरादे से इनको ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्तासर आरडी 620 के पास ट्रक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में 16 ऊंट मिले है। पुलिस ने ऊंटों समेत ट्रक को जब्त कर आरोपी हरियाणा निवासी नसीम पुत्र नूर मोहम्मद व आरिफ पुत्र हामिद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm