

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बीकानेर पहुंची, अर्जुन के समर्थन में जनसभा को करेंगी सम्बोधित
बीकानेर अबतक. 27 मार्च
बीकानेर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बुधवार को बीकानेर पहुंची। दीया कुमारी यहां भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेगी। यहां पहुंचने पर दीया कुमारी का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व परवेश वर्मा आदि जनसभा को सम्बोधित कर चुके है। कुछ ही देर में दीया कुमारी जनसभा को सम्बोधित करेगी। उधर मंच पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राजस्थान के मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, श्रीकोलायत विधायक अंशुमान ङ्क्षसह भाटी, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, देहात भाजपा अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm