खड़े ट्रेलर में जा घुसी कार, हादसे में चार की मौत, तीन जने गंभीर घायल, आज यहां हुआ भीषण सडक़ हादसा
बीकानेर अबतक/जयपुर. 18 मार्च
सोमवार को एक्सप्रेस हाइवे पर हुए भीषण सडक़ हादसे में चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, कार ट्रेलर में जा घुसी। कार में सवार सभी लोग बुटाटी धाम दर्शन कर लौट रहे थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल है।
पुलिस के अनुसार शाहपुरा के खातेड़ी मोहल्ला निवासी पवन बुनकर, संजना देवी, सुनील बुनकर, पवन बुनकर, नीमकाथाना निवासी बीरबल, मोनिका और कपूरी देवी नागौर के बुटाटी धाम से दर्शन कर इको कार से सोमवार को सुबह वापस शाहपुरा की ओर लौट रहे थे. करीब साढ़े छह बजे चंदवाजी इलाके के सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर कार अचानक बेकाबू होकर ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार पवन, कपूरी देवी, संजना देवी और मोनिका देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील, पवन और बीरबल घायल हो गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm