बीकानेर: हेरोइन के साथ मामा-भांजा समेत तीन जने पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 16 मार्च
बीकानेर। पुलिस ने हेरोइन के साथ मामा-भांजा समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल, यह कार्रवाई अनूपगढ़ पुलिस ने की है। जहां गांव 6 पी के नजदीक इन तीनों को हेरोइन की खरीद-फरोख्त करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 26.80 ग्राम हेरोइन व कार जब्त की है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी हरजीत सिंह उर्फ डॉक्टर यह हेरोइन खरीदकर लाया था। इसका भांजा इकबाल सिंह उर्फ बाला हरजीत सिंह से हेरोइन लेने के लिए आया था। जबकि तीसरा आरोपी मलकीत सिंह कमीशन पर हेरोइन बेचने का धंधा करता है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm