बीकानेर:बोलेरो ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
बीकानेर अबतक. 16 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस आशय का मामला मृतक के भतीजे ने थाने में दर्ज करवाया है। दरअसल, मुंसफ अली ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 15 मार्च को उसके चाचा चक 3 एलकेडी ए आवा गांव निवासी खलील खां पुत्र मंगे खां मोटर साइकिल पर जा रहे थे। आरोप है कि अर्जुन नगर आवा रोड पर बोलेरो गाड़ी के चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी को चलाते हुए बाइक सवार उसके चाचा को टक्कर मार दी। हादसे में उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट पर बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm