बीकानेर: दोस्ती कर घर में घुसा और उसके बाद कर दिया ऐसा कांड
बीकानेर अबतक. 12 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में दोस्ती कर एक जने ने अपने ही दोस्त को दगा दे दिया और नगदी व मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। इस आशय की रिपोर्ट चक 07 केएलडी में रहने वाले सुभाष विश्नोई ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 6 जनवरी की रात की बताई जा रही है। रिपोर्ट में रावला गांव में रहने वाले कमलेश पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ दोस्ती की। आरोपी उसके घर में रूका तथा रात को मौका पाकर उसके घर से चोरी कर फरार हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी उसके घर से 3500 रुपये नगदी व मोबाइल ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm