मौसम बदला: बीकाणा के आसमां में छाए बदरा, बूंदाबांदी व बरसात होने की संभावना
बीकानेर अबतक. 01 मार्च
बीकानेर। पहली मार्च यानी शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकाणा समेत प्रदेश का मौसम बदल गया है। जिसके चलते आसमां पूरी तरह से बादलों से आच्छादित है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।
जैसा कि पूर्व में ही बता दिया गया था कि 01 मार्च से बीकानेर समेत पूरे प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसका असर न केवल बीकानेर में, बल्कि पूरे राजस्थान में देखने को मिला। बीकानेर में शुक्रवार को आसमां में सवेरे से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी, जिसके चलते सवेरे आसमां से अमृत की बूंदें गिरी। उसके बाद एकबारगी सूर्य देव के दर्शन हुए और उसके बाद बादलों ने पूरी तरह से आसमां को ढक दिया है। उधर बीकाणा में 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है। हवा में ठंडक की वजह से गुलाबी सर्दी का अहसास करवाया है। हालांकि सर्दी इतनी भी अधिक नहीं है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्यिस रहा। शुक्रवार को पूरे दिन आसमां में बादल छाए रह सकते है तथा बूंदाबांदी होने की संभावना है। उधर मौसम के बदलने की वजह से शनिवार को तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है।