

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 01 मार्च
बीकानेर। जिले के धरनोक गांव की रोही में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, यह युवक अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल, मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां यह हादसा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांचू निवासी मुरलीराम (37) पुत्र रेवंतराम मेघवाल 28 फरवरी को अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई लक्ष्मणराम ने इश आशय की पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है।