बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 2.68 करोड़ का सोना, 4,200 किलोग्राम सोना, दो गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 29 फरवरी
बीकानेर। राजस्थान की डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने चूरू रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने सोने की तस्करी करते हुए दो तस्करों को पकड़ा है। डीआरआई ने दोनों तस्करों से करीब 2.68 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है, जो बिस्किट के आकार में थे। इसका कुल वजन 4.200 किलोग्राम है।
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि उनके कोलकाता से बीकानेर जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्कर भारी मात्रा में सोना लेकर चूरू उतरने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम ने तस्करों पर नजर रखाना शुरू किया। 28 फरवरी को इंटेलिजेंस की मदद से डीआरआई की टीम ने दोनों तस्करों को चूरू स्टेशन से पकड़ लिया। डीआरआई टीम के सर्च के दौरान दोनों तस्करों के पास से बिस्कुट के आकार में 4.200 किलोग्राम सोना मिला। डीआरआई की टीम दोनों तस्करों को लेकर जयपुर पहुंची और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों तस्करों को अभी जेल भेज दिया हैं।