बीकानेर: आवसीय भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास, मारपीट और जान से मार देने की दी धमकी
बीकानेर अबतक. 29 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में आवासीय भूखंड पर कब्जा करने के प्रयास, मारपीट व जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट सांगलपुरा क्षेत्र निवासी कालूराम जाट पुत्र कुंभाराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि ज्योति नगर जयपुर रोड पर उसका आवासीय भूखंड है। आरोप है कि 28 फरवरी को आरोपी कुलदीप सिंह अपने चार-पांच साथियों के साथ इस आवासीय भूखंड पर पहुंचा। जहां आरोपी ने भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।