इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से जलापूर्ति होने वाले जिलों के लिए नहरबंदी को लेकर बड़ी व काम की खबर आई सामने
बीकानेर अबतक. 29 फरवरी
बीकानेर। गर्मी की दस्तक के साथ बीकानेर समेत इन्दिरा गांधी नहर से पीने के पानी की आपूर्ति होने वाले सभी जिलों में एकबार फिर पेयजल संकट गहरा सकता है। इसको लेकर इस बार इंदिरा गांधी नहर परियोजना में वार्षिक नहरबंदी 20 मार्च के बाद लेने के प्रयास चल रहे है। हालांकि पंजाब अपने नहरी क्षेत्र में पानी की आवश्यकता को देखते हुए 10 मार्च से 60 दिन की बंदी देने का प्रस्ताव दे चुका है। परन्तु सिंचाई विभाग राजस्थान के अधिकारियों ने पंजाब के अधिकारियों को पत्र भेजकर 16 मार्च तक नहर में पानी देने के लिए कहा है।
नहर में पानी बंद होने के बाद पेयजल के लिए भंडारण समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए बीकानेर संभागीय आयुक्त ने निर्देश जारी किए। उन्होंने पीएचईडी को जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग, संबंधित जिलों के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा है। नहरबंदी के दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहरों में रिलाइनिंग कार्य करवाए जाएंगे। इस वर्ष रिलाइनिंग कार्य के निष्पादन के लिए इंदिरा गांधी फीडर में 60 दिवस की नहरबंदी की जानी प्रस्तावित है।