
बीकानेर:सोशल मीडिया पर युवती की दोस्ती हुई और फिर उसके बाद…
बीकानेर अबतक. 25 फरवरी
बीकानेर। युवती की सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती हुई और फिर उसके बाद युवक ने इस मौके का फायदा उठाते हुए उसके अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने युवती का देहशोषण किया। उसके बाद युवती को आरोपी घर से भगा ले गया, किंतु पुलिस ने बाद में युवती को दस्तयाब कर लिया। उसके बाद पुलिस थाने में युवती के अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, मामला देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता के पिता ने देशनोक पुलिस थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी की तीन साल पहले आरोपी रामस्वरूप के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई। इसके बाद आरोपी उससे बातचीत करने लगा। इसी दरम्यान आरोपी ने युवती के अश्लील फोटों खींच लिए तथा अश्लील वीडियो बना लिया। जिनको वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती का देहशोषण किया। देहशोषण का सिलसिला पिछले तीन सालों से लगातार जारी है। रिपोर्ट में बताया कि 27 नवम्बर 2023 को आरोपी रामस्वरूप अपने दो अन्य साथियों के साथ आया। आरोप है कि कमरे में सो रही उसकी बेटी को आरोपी अगुवा कर ले गया। रात को दो बजे वह उठा तो उसकी बेटी नदारद मिली। शक होने पर उसकी तलाश की तो ढाणी के नजदीक दो-तीन जनों के पदचिन्ह मिले। जब इन पदचिन्हों का पीछा किया तो आधा किलोमीटर दूर गाड़ी के टायरों के निशां मिले। पूर्व में युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुईथी। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया। जहां युवती अपने माता-पिता के साथ चली गई। अब पुलिस ने पीडि़ता व उसके परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला आरोपितों के खिलाफ दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।