बीकानेर: 17 वर्षीय किशोरी ने फांदी के फंदे पर झूल अपनी ईहलीला की समाप्त
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूल अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतका के दादा बीठनोक निवासी बागाराम मेघवाल पुत्र कुशलाराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पौत्री मघी (17) पुत्री हरचन्द राम मेघवाल की दवाइयां चल रही थी। जिसने 20 फरवरी को पंखे के हुक से फांसी लगा आत्महत्या कर ली।