बीकानेर: गर्मी की दस्तक के साथ ही आगजनी की घटनाएं आने लगी है सामने, आग में मशीनरी समेत सामान जला
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर जिले में गर्मी की दस्तक के साथ ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की एक ढाणी में आग लगने से बड़े नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। दरअसल, घटना नोखा के मूंदड़ गांव की रोही की है। जहां बीती देर शाम एक ढाणी में बने छप्पर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी ढाणी को अपनी चपेट में ले लिया। जहां ट्रैक्टर समेत मूंगफली व कृषि उपकरण जलकर राख हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मूंदड़ निवासी राजूराम जाट श्रीहनुमानपुरा की रोही स्थित खेत में ढाणी बनाकर पूरे परिवार के साथ रहता है। कल देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते ढाणी में बने छप्पर में अचाक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग दौडक़र आए और पानी व मिट्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किंतु आग इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते उसने पूरी ढाणी को अपने कब्जे में ले लिया। जिससे छप्पर में रखा ट्रैक्टर, साइकिल, 35 क्विंटल मूंगफली, फव्वारा पाइप समेत कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। उधर इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पटवारी कुशलाराम डूडी ने आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया है।