बीकानेर में करणी माता आरोग्य रक्षा यात्रा के तहत एक हजार से भी अधिक रोगी हुए लाभान्वित
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी


बीकानेर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और सीमाजन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार आयोजित ‘करणी माता आरोग्य रक्षा यात्रा’ में एनएमओ के 13 चिकित्सक और 24 मेडिकल विद्यार्थियों ने 10 पंचायतों में एक साथ मेडिकल कैंप लगाकर 940 पंजीकृत और 70 से अधिक अन्य मरीजों को लाभान्वित किया। यात्रा संयोजक डॉ प्रद्युमन सिंह ने बताया कि दवाइयों की समुचित व्यवस्था भामाशाहों और समाजसेवी संगठनों के द्वारा की गई। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, सामान्य बीपी शुगर की जांचें और 33 प्रकार की नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।