बीकानेर: पति को पत्नी ने दिखाया ठेंगा, तलाक लिए बगैर कर ली दूसरी शादी, पत्नी समेत पांच जने नामजद
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी
बीकानेर। तलाक लिए बगैर ही दूसरी शादी करने के मामले में पत्नी समेत पांच नामजद लोगों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, यह मामला पुलिस ने थाने को मिले इस्तगासे के आधार पर दर्ज किया है। इस्तगासे में पीडि़त पति इन्दपालसर सांखलान निवासी डूंगरराम ने आरोपी गणेशाराम, पूनादेवी व ताराचन्द पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसकी पत्नी कस्तुरी देवी के साथ सांठगांठ करते हुए बगैर तलाक लिए उसकी शादी आरोपी औंकारराम के साथ कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी हाल बिग्गा बास रामसरा निवासी किस्तुरी पुत्री गणेशाराम, औंकारराम पुत्र मुन्नीराम, कालेरा की ढाणी बीदासर निवासी गणेशाराम पुत्र उमानाराम व उसकी पत्नी पूनीदेवी पत्नी गणेशाराम व साले ताराचन्द पुत्र गणेशाराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।