
मानवता व ममता शर्मसार: जन्म देने के बाद जिगर के टुकड़े को बीच रास्ते में फेंका
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ कस्बे में ममता व मानवता दोनों शर्मसार हो गई। जहां जन्म देने के बाद जिगर के टुकड़े को किसी ने बीच रास्ते में फेंक दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। दरअसल, मामला छत्तरगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय का है। जहां अज्ञात ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद बीच रास्ते में फेंक दिया। यह नवजात बच्ची बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।