बीकानेर: एकराय होकर आए बदमाशों ने बोला जानलेवा हमला, रुपये निकाल ले गए, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 13 फरवरी
बीकानेर। एकराय होकर आए बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने तथा रुपये निकाल ले जाने का मामला श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मढ़ गांव निवासी गोपनाथ जोगी पुत्र शौकिननाथ जोगी ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लखासर गांव निवासी पागीनाथ, लुम्बासर निवासी सिल्लानाथ, ओमनाथ, किशननाथ व नेननाथ एकराय होकर आए। आरोप है कि आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया तथा उसकी जेब में रखे रुपये निकालकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।