
बीकानेर:भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी का फूंका पुतला
बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
बीकानेर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (ओबीसी प्रकोष्ठ) ने राहुल गांधी का पुतला फूंक अपना आक्रोश जताया। बता दें कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की थी। जिसके चलते पूरे देश भर में भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी विरोध प्रदर्शन की कड़ी में शनिवार को भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से कोटगेट पर राहुल गांधी का पुतला फूंक अपना आक्रोश जताया तथा कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी समेत देश के समस्त ओबीसी वर्ग से माफी मांगें।