
प्रोपर्टी एक्सचेंज बैंक में प्रोपर्टी एक्सचेंज का सुनहरा अवसर
बीकानेर अबतक. 09 फरवरी
बीकानेर। प्रोपर्टी एक्सचेंज बैंक का शुभारंभ हु आ। इस मौके पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, त्रिवेणी धाम (धारा जी) के पीठाधीश्वर विश्वरूप जी काठिया बाबा, श्री शक्तिपीठ जयपुर के नरेश पुरी महाराज व ओमप्रकाश माथुर के निजी सचिव विजय शर्मा व खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
प्रॉपर्टी एक्सचेंज बैंक पूरे भारत में पहला बैंक है जो देश के किसी भी भाग में मनचाही जगह प्रॉपर्टी एक्सचेंज का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर झुंझुनू से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, बृजमोहन बेनीवाल, सुशील भारद्वाज भी उपस्थित रहें।