बीकानेर: पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष, एक वृद्ध की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के आड़सर बास में शनिवार को दो पड़ौसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक वृद्ध की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। अभी तक दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सवेरे आडसर बास गांव में दो पड़ौसियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जहां एक पक्ष की 50 वर्षीय महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। उसको तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां से उसको बीकानेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान एक पक्ष के वहां खड़ा वृद्ध बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। उसको तुरंत अस्पताल लेकर आए। बताया जा रहा है कि जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया है। हाल फिलहाल अभी तक मौत के कारण सामने नहीं आए है। बताया जा रहा है कि एक-दो अन्य लोगों को भी चोटें आई है।

बीकानेर के इस क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो जने घायल
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने के समाचार सामने आ रहे है। यह मारपीट रानीबाजार क्षेत्र में पंचमुखा श्रीहनुमानजी मंदिर के नजदीक हुई है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए तथा जमकर एक-दूसरे पर ईंट व पत्थरों से वार किया। जिसमें दो जने घायल हो गए। घायलों की पहचान रमेश गहलोत व मानसिंह के रूप में हुई है। इन्हें अस्पताल लाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।