बीकानेर के नौ पुलिस थानों के अधिकारी इधर-उधर, जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर
बीकानेर अबतक 23 फरवरी
बीकानेर। राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही आईएएस व आईपीएस से लेकर थाना स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एक आदेश जारी की जिले के नौ पुलिस थानों के थानाधिकारियों को इधर-उधर किया है। जारी आदेश के मुताबिक महेन्द्रदत्त शर्मा को नाल पुलिस थाना, रमेश निर्वाण को बीछवाल, इन्द्र कुमार को श्रीडूंगरगढ़, गणेश कुमार को लूणकरनसर, लक्ष्मण सिंह को यातायात, परमेश्वर सुथार को कोतवाली, उदयपाल को गंगाशहर, राजीव रॉयल को महाजन व पवन शर्मा को शेरुणा पुलिस थाना लगाया गया है।