
बीकानेर में भीषण सडक़ हादसा, दो जनों की मौत, शव वाहनों में फंसे, देर रात की है घटना
बीकानेर अबतक. 23 फरवरी
बीकानेर। बीती रात बीकानेर जिले में एक ट्रक व ट्रेलर की हुई भिड़ंत में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और शव वाहनों में बुरी तरह से फंसकर रह गए। बड़ी व कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकलवाया गया।
दरअसल, यह घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में जोधासर गांव के पास हुई। जहां एक ट्रक व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों के शव वाहनों में बुरी तरह से फंसकर रह गए। जानकारी के मुताबिक जोधासर निवासी गंगासिंह राजवी (25) पुत्र प्रताप सिंह और परसनेऊ निवासी शेराराम पुत्र प्रभुराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक जने घायल हो गया। घायल को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगासिंह अपने घर जोधासर लौट रहा था, किंतु वह घर नहीं पहुंच पाया। घर से कुछ ही दूरी पहले वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया।