बीकानेर। शहर मे कई जगहों पर अतिक्रमण हो रखे है लेकिन कई जगहों पर जागरुक मोहल्लेवासियों ने अतिक्रमणों को नहीं होने दिये है। इसी क्रम में शहर के रानीसर बास में सरकार द्वारा सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन मोहल्ले मे रहने वाले प्रेम सांखला नामक व्यक्ति ने अपनी धौंस दिखाते हुए आम सडक़ पर ही कब्जा कर दिवार बना डाली और जिससे ठेकेदार ने आधी सडक़ का निर्माण कर अपना काम रोक दिया इस सडक़ पर करीब 6 चैंबर बनने थे लेकिन सडक़ कब्जा होने के कारण अब तीन ही चैबर बने है जिससे पानी सडक़ों पर पसरा रहेगा। जागरुक मौहल्लेवासियों ने सोमवार को इसका विरोध किया और प्रदर्शन किया उन्होने बताया कि कब्जे की शिकायत नगर निगम व संभागीय आयुक्त को करने के बाद भी आज तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है। जिससे मौहल्लेवायों में जबर्दस्त विरोध है कि एक व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है और सरकार अपनी भूमि उससे नड़ा सकती है। इससे साफ जाहिर होता नजर आ फदार व निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से ही कब्जा हुआ है। मजे की बात तो यह है कि एक तरफ से कलक्टर व अन्य अधिकारी शहर में सरकारी भूमि पर होने वाले कब्जों को हटाने का अभियान चला रखा है वहीं दूसरी तरफ आम जनता इन अधिकारियों को सूचना करते है कि सरकारी भूमि पर कब्जा हो रहा है उसको रोकने के लिए कोई अधिकारी नहीं आता है। ऐसा लगता है युवक ने सभी अधिकारियों से सांठगांठ कर रखी है। मौहल्लेवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इस कब्जे को नहीं हटाया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।