Theft exposed, 24 year old youth arrested, many revelations may be made

बीकानेर। जिले की गजनेर पुलिस ने कस्बे में हुई दिनदहाड़े चोरी का खुलासा कर 24 वर्षीय युवक अमजद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। चोरी की वारदात और पुलिस की कार्रवाई गजनेर की एक दुकान में हुई चोरी के दौरान नकदी और सामान की चोरी की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीकानेर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी अमजद खान को गिरफ्तार किया। गजनेर थाना प्रभारी राकेश स्वामी, एएसआई भगवानाराम, कांस्टेबल रामकुमार और खेराजराम की टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस को शक है कि अमजद खान अन्य चोरियों में भी शामिल हो सकता है। वर्तमान में उससे पूछताछ जारी है, जिससे बीकानेर के शहरी क्षेत्र की अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। गजनेर के व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।