
बीकानेर। 11 वर्षीय बच्चे के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के वार्ड नम्बर 28 की है। जहां पर रहने वाला 11 वर्षीय भजनलाल पुत्र महेश सुथार 19 नवम्बर की सुबह 11 बजे स्कूल से घर पर जाने के लिए निकला था लेकिन ना तो घर पर पहुंचा है ओर ना ही वापस स्कूल पहुंचा। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली तो आसपास के रिश्तेदारों, पडौसियों के यहां पता किया लेकिन बालक का कहीं भी पता नहीं लग पाया है। जिस किसी को दिखे तो लूणकरणसर थाने के नम्बर 01528272038 पर सूचना दें।