
बीकानेर। बीते 3 दिनों में सदर और नयाशहर थाने में दो अलग अलग मामलें सामने आए है जिनमें झपटमारों ने वारदात को अंजाम दिया है। पहला मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां 19 अक्टूबर को रतनगढ़ निवासी आकाश पारीक रतनगढ़ से सवार होकर म्यूजियम सर्किल उतरा और तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। वही दूसरा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है जहां बंगलानगर निवासी संजय पारीक ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाने का मामला दर्ज करवाया है।