
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ चाकूबाजी और लूट की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर गंगाशहर के रहने वाले व्यापारी के साथ लूट हुई है। जानकारी के अनुसार नकाबपोश युवकों ने पहले तो व्यापारी पर चाकू से वार किया और फिर एक लाख तीस हजार रूपए लूटकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पपहुंची ओर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार व्यापारी के चोटें आयी है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा व्यापारी का इलाज किया जा रहा है।