Bus hits a family on Jaipur road, three injured

बीकानेर। मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार को बस द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में रत्ताणी व्यासो के चौक में रहने वाले अभिषेक व्यास ने बस नम्बर आरजे-39-पीएस-1690 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 2 अक्टूबर की दोपहर को उसके पिता,मां व बहन बाइक से वैष्णो धाम मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर रोड़ पर बस चालक ने लापरवाही व गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों घायल हेा गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवादी ने बताया कि बस चालक ने इस दौरान एक टैक्सी को भी टक्कर मार दी। जिसके चलते टैक्सी चालक के भी चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।