They took away their chain after beating them for just 8 rupees.

बीकानेर। 8 रूपए के लिए मारपीट कर चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में हेमेरा निवासी शिवकरण सारस्वत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शिवबॉडी सर्किल के पास 3 अक्टूबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह जनरल आईटम की दुकान चलाता है। इसी के चलते दोपहर को अज्ञात व्यक्ति आए और कोल्ड्र ड्रिंक व ग्लास मांगे। जब परिवादी ने सामान के 108 रूपए मांगे तो आरोपित ने 100 रूपए दे दिए बाकी के पैसों का बोलने पर गाली गलौच करने लगे। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान अपने कुछ साथियों को बुलाया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपित प्रार्थी की चैन व पैसे छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।