बीकानेर में 19 फरवरी को कांग्रेस आयकर विभाग का करेगी घेराव
बीकानेर अबतक. 17 फरवरी
बीकानेर। कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी आह्वान पर 19 फरवरी को बीकानेर शहर कांग्रेस कमेटी रानीबाजार स्थित आयकर विभाग का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी की आयोजित हुई बैठक में घेराव व विरोध प्रदर्शन की रणनीति व रुपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ बीडी कल्ला समेत पदाधिकारियों व नेताओं ने 19 फरवरी को घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम तथा 24 फरवरी को बीकानेर आ रहे कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रभरी महासचिव सुखङ्क्षजदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकूराम जूली के संवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अध्यक्षता करते हुए कहा की जिस समय कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं और आम जन से पैसा इक_ा कर रही है और चुनाव की तैयारी कर रही है उसी वक्त कांग्रेस के नेताओं से घबराए भाजपा के दो शीर्ष नेता कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए अनाधिकृत रूप से दबाव बनाकर आयकर विभाग के जरिए पार्टी को रोकने का कुत्सित प्रयास कर रही है जबकि इन ओछे हथकंडों से कांग्रेस डरने वाली नही है गांधी वादी तरीके से हम अपना हक लेना जानते है लेकिन आवश्यकता पड़े तो हमे अपने हक के लिए थोड़ा कड़ा रुख अख्तियार करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे7 यशपाल गहलोत ने अलग अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए 19 फरवरी को बीकानेर आयकर विभाग के घेरवा प्रदर्शन को सफल बनाने के निर्देश दिए साथ ही यशपाल गहलोत ने आगमी 24 फरवरी को पुन: बीकानेर आ रहे प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के संवाद कार्यक्रम के लिए भी अधिकतम से अधिकतम लोगो के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वाहन किया वरिष्ठ नेता डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की जब से मैंने सार्वजनिक जीवन की शुरआत की तब से बल्कि आज़ादी के बाद आज तक किसी राजनेतिक पार्टी के खाते पर रोक लगाने का कार्य हुआ हो यह पहला मौका है जब मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से घबराई हुई केंद्र की भाजपा सरकार हर तरीके से कांग्रेस को चुनाव मैदान से हटाने के तरीके अपना रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी उस वक्त भी नही घबराई जब कोई साधन नहीं थे फिर इस तरह की राजनीति करके भाजपा लोकतंत्र और आमजन का मजाक उड़ाने का कार्य कर रही है भाजपा के नेता मोदी और शाह समझते है की आगमी लोकसभा चुनाव बड़ा कठिन है इसलिए हर तरीके से कांग्रेस को रोकने का कार्य करो साथ ही कल्ला ने कहा की जब जब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बीकानेर आए तब तब हम सबको अधिकतम संख्या में उनके सम्मान में जाना चाइए और उनकी बात सुननी चाहिए आप सभी 24 फरवरी को अधिकतम लोगो के साथ संवाद कार्यक्रम को सफल बनाएं
प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा की आज जिस तरह के हालात देश में पैदा किए जा रहे है उनका मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को अपना योगदान देना होगा आज अगर हम पीछे रहे तो याद रखिएगा आपके अधिकार भी इतिहास बन जाएंगे संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बैठक का संचालन करते हुए कहा की हम सभी का दायित्व है की परिवार पर जब बाहरी व्यक्ति प्रहार करे तो हम परिवार का सुरक्षा कवच बनते हुए अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर जवाब दे ताकि परिवार के मान सम्मान और अधिकारों की सुरक्षा की जा सके
प्रवक्ता अनिल सा ने बताया की बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, अरविंद मिढ़ा, अयुब अली सोढा, वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंह दास व्यास, पाबूराम नायक, हरिप्रकास वाल्मिकी प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी महासचिव मनोज किराडू, जयदीप सिंह जावा, आजम अली, तोलाराम सियाग, शिव कुमार गहलोत सचिव मोहम्मद आरिफ भुट्टो रामनाथ आचार्य, भवानी सिंह राजपुरोहित, अमरीक सिंह,सफी खा देवकिशन गहलोत, ताहिर हसन कादरी, सैयद रईस अली, ओमप्रकाश लोहिया आशा देवी स्वामी,सुनीता रंगा, शांति रामावत, पूर्व पार्षद किशन तंवर भीकाराम मेघवाल, आईटी सेल प्रभारी अकरम अली ने संबोधित करते हुए दोनो कार्यक्रमों में अधिकतम संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाने का भरोसा दिलाया
इस अवसर पर मोहम्मद हुसैन, ब्रज्रतन पंचारिया, महेंद्र सिंह सोढा, प्रेमकुमार दैया, गोपीराम विश्नोई, सुनील सारस्वत, सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।