
बीकानेर: इस पंचायत के सरपंच के साथ लाठियों से मारपीट, राजकार्य में उत्पन्न की बाधा
बीकानेर अबतक. 25 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर जिले में कुजटी ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला कालू पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट कुजटी सरपंच श्रवणराम जाट ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 23 जुलाई को ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे कार्यस्थल पर वह ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी किशनलाल, घनश्याम, गुड्डी, जगदीश, रामलाल व बाबूलाल वहां पहुंचे। इनके हाथों में लाठियां थी। आते ही इन्होंने उस पर लाठियों से हमला बोल दिया। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी आंख के नीचे पत्थर दे मारा। इसी दौरान बीचबचाव करने के लिए आए भीखाराम मेघवाल के पैर पर आरोपी किशनलाल ने लाठी दे मारी तथा उसको जातिसूचक गालियां निकाली। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm