
एक बार फिर मौसम बदलेगा, बीकाणा समेत इन जिलों में हो सकती है बरसात
बीकानेर अबतक. 17 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में सर्दी का दौर मंद पडऩे के साथ ही धीरे-धीरे गर्मी पडऩी शुरू हो गई है। बीकाणा का अधिकतम तापमान बढक़र 29-30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सूर्य अपना तेवर दिखा रहा है, जिसके चलते लोगों के बदल से गर्म कपड़े धीरे-धीरे उतरने लगे है। उधर मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव संभव है। 19 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय होने की वजह से बीकानेर समेत पांच संभागों में बरसात होने की संभावना है। इनमें जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जयपुर सहित 17 जिलों में कई जगह बारिश होने के साथ ओले गिर सकते हैं। बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, जोधपुर, सीकर, फतेहपुर, भीलवाड़ा में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं।