
बीकानेर: नाबालिग लडक़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 17 फरवरी
बीकानेर। पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने की है। इस आशय का मामला 14 फरवरी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी जैतासर निवासी देवकरण पुत्र तोलाराम, अमरगिरी पुत्र मालगर, घनश्याम गुंसाई पुत्र सांवरगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाने में दर्ज किए गए मामले के मुताबिक आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को स्कूल जाते वक्त मोटर साइकिल पर बिठाकर ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप उसको स्कृल न ले जाकर खेतों के मार्ग से एक कमरे में लेकर गया। जहां उसको जान से मार देने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसका अश्लील वीडियो बना लिया। घटना के बाद आरोपी इधर-उधर हो गए थे, किंतु पुलिस से नहीं बच पाए और पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को धरदबोचा।